IND vs ENG 4th Test: लंच तक भारत का स्कोर 329/6, Virat Kohli फिफ्टी से चूके
ABP News
IND vs ENG 4th Test Match, Day4: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में जारी है. लंच तक भारत (India) ने 6 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए हैं.
IND vs ENG 4th Test Match, Day4: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में जारी है. लंच तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए हैं. फिलहाल टीम इंडिया (India) की बढ़त 230 रनों की हो गई है. चौथे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. पहले सेशन में इंग्लैंड ने 26 ओवर में 59 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. लंच ब्रेक के समय रिषभ पंत 16 और शार्दुल ठाकुर 11 रनों पर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाज काफी अच्छे अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. ऐसा रहा पहला सेशनभारत का दिन का पहला विकेट रविंद्र जडेजा के रूप में गिरा. क्रिस वोक्स ने 17 रनों के स्कोर पर जडेजा को lbw आउट किया. इसके बाद बैटिंग के लिए आए रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें भी क्रिस वोक्स ने lbw आउट किया. फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी मोइन अली की गेंद पर आउट हो गए. विराट ने 44 रनों की पारी खेली. वह अर्धशतक बनाने से चूक गए. विराट जिस समय आउट हुए वह काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे.More Related News