Ind vs Eng 2nd test: चेपॉक का वही मैदान... और जो रूट की टीम चारों खाने चित, इंग्लैंड की हार के 5 कारण
NDTV India
Team India wins chennai test: मौजूदा भारतीय टीम की यही सबसे बड़ा प्लस प्वॉंइंट है कि किसी मैच में हारने के बाद यह तुरंत पलटवार करना अच्छी तरह से जानती है. जहां तक मेहमान इंग्लैंड टीम की बात हैं तो पहले टेस्ट की जीत की उसकी खुमारी दूर गई है और उसके अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज हार से बचने के लिए कमर कसनी होगी.
India vs England 2nd test: वहीं चेन्नई का मैदान....लेकिन परिणाम एकदम उलट. चेन्नई टेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट में जहां भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इसी चेपॉक मैदान पर दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ब्रिगेड पूरी तरह बदले स्वरूप में नजर आई. भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हराकर चार टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. मैच में इंग्लैंड की टीम अपने प्रतिद्वंद्वी के आगे हर क्षेत्र में पिछड़ी नजर आई और इसी के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा भारतीय टीम की यही सबसे बड़ा प्लस प्वॉंइंट है कि किसी मैच में हारने के बाद यह तुरंत पलटवार करना अच्छी तरह से जानती है. जहां तक मेहमान इंग्लैंड टीम की बात हैं तो पहले टेस्ट की जीत की उसकी खुमारी दूर गई है और उसके अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज हार से बचने के लिए कमर कसनी होगी. नजर डालते हैं, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हार के पांच कारणों पर..More Related News