IND vs ENG: विराट-शास्त्री की वजह से हुई टीम में कोरोना की एंट्री? इस दिग्गज के बयान से हुआ साफ!
Zee News
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कोरोना वायरस के चलते पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रद्द हो गया. इसके लिए कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड गई थी. इस सीरीज के चार मुकाबलों के खत्म होने के बाद भारतीय टीम 2-1 से आगे हो गई, लेकिन उसके बाद ही टीम के कोचिंग स्टॉफ में कोरोना के कई मामले सामने आ गए. जिसके बाद भारतीय टीम ने ये इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां मुकाबला खेलने से मना कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड के कई दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को मैच रद्द होने के लिए जिम्मेदार ठहराने लगे. दरअसल कप्तान विराट कोहली चौथे टेस्ट के खत्म होने के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ उनकी बुक लॉन्च का का हिस्सा बने थे. इस दौरान वहां काफी लोग भी मौजूद थे. हालांकि ये समारोह होटल के अंदर ही हुआ था, लेकिन फिर भी शास्त्री कोविड पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई.More Related News