IND Vs ENG: पूरी तरह से बदल चुका है भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक, सिराज के आने से मिली है और ज्यादा मजबूती
ABP News
IND Vs ENG: पिछले कुछ सालों से ही भारत के तेज गेंदबाजी अटैक में बड़ा बदलाव आया है. सिराज के आने से भारत की फास्ट बॉलिंग और ज्यादा मजबूत हो गई है.
IND Vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत मिली है. भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने मात्र दो सेशन में ही इंग्लैंड की पूरी टीम को समेट दिया. लॉर्ड्स की जीत के बाद से ही भारत के वर्तमान तेज गेंदबाजी अटैक को अब तक का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक कहा जा रहा है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने कहा, ''भारत के तेज गेंदबाज वर्तमान में सभी आक्रमण कर रहे हैं. पहले, हमारे पास रक्षात्मक गेंदबाज होते थे. कई बार, वे लाइन और लेंथ पर ध्यान केंद्रित करते थे और आक्रमण नहीं करते थे. अब यह अलग है. जब आपके पास शमी और बुमराह में दो आक्रमणकारी गेंदबाज हों, यह ईशांत शर्मा जैसे किसी व्यक्ति पर भी लागू होता है, जिसने हाल ही में महसूस करना शुरू कर दिया है कि अगर वह आक्रमण नहीं करते हैं, तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा.''More Related News