IND Vs ENG: तीसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, पारी और 76 रन से जीता इंग्लैंड
The Quint
IND Vs ENG:IND Vs ENG:तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लड़खड़ाई भारत की पारी,इंग्लैंड ने दी विराट की टोली को करारी शिकस्त ,टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर ,IND Vs ENG 3rd test india loses by inning and 76 runs,england level series by 1-1
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा.जो रूट के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम ने भारत को पारी और 76 रनों से हराकर 5 मैचों वाली इस टेस्ट शृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय बल्लेबाजों के तीसरे दिन के प्रदर्शन के उलट चौथे दिन की शुरुआत से विकेटों का गिरना जारी रहा.चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाये और 91 पर आउट होकर शतक बनाने से चूक गए.पुजारा को ओली रॉबिंसन ने एलबीडबल्यू आउट किया. हालांकि भारतीय कैप्टन विराट कोहली अर्धशतक बनाने में कामयाब रहें लेकिन 55 के निजी स्कोर पर ओली रॉबिंसन ने उन्हें भी आउट कर दिया.उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी मात्र 10 रन बना के चलते बने, जबकि ऋषभ पंत ने मात्र 1 रन का योगदान दिया.हालंकि रविंद्र जडेजा ने 30 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन इंग्लैंड के 354 रनों की बढ़त के सामने यह बौना साबित हुआ. जडेजा को क्रैग ओवरटोन ने अपना शिकार बनाया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 28 Aug 2021, 5:17 PM IST...More Related News