IND Vs AUS 1ST ODI: मोहली में टूटा कंगारुओं का घमंड... शमी के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया गदर, बने कई रिकॉर्ड्स
AajTak
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया. देखा जाए तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के मैदान पर 27 साल बाद जीत हासिल की. इससे पहले मोहाली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में भारत की आखिरी जीत नवंबर 1996 में आई थी.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की. 22 सितंबर (शुक्रवार) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को जीत के लिए 277 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 48.4 ओवरों में हासिल कर लिया.
भारतीय टीम की जीत में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और कप्तान केएल राहुल की अहम भूमिका रही. ओपनर बल्लेबाज गिल ने सबसे ज्यादा 74 (63 गेंद) रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो सिक्स शामिल रहे. वहीं दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. ऋतुराज के बल्ले से 10 चौके निकले.
केएल राहुल ने नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए. राहुल ने सीन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. ऋतुराज-गिल ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े. वहीं राहुल और सूर्यकुमार के बीच पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई. वनडे इंटरनेशनल में ऐसा तीसरी बार हुआ, जब भारत की ओर से रनचेज के दौरान चार खिलाड़ियों ने 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मौकों पर भारतीय खिलाड़ी ऐसा कर चुके थे.
Sealed with a SIX. Captain @klrahul finishes things off in style.#TeamIndia win the 1st ODI by 5 wickets. Scorecard - https://t.co/H6OgLtww4N… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PuNxvXkKZ2
ODI रन-चेज में सर्वाधिक 50+ प्लस स्कोर (भारत के लिए) 4 बनाम इंग्लैंड, इंदौर, 2006 4 बनाम इंग्लैंड, कटक, 2008 4 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2023
मोहाली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी हार
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.