Imran Khan News: इस्तीफे से पहले इमरान खान ने क्यों रखीं 3 शर्तें? पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ने बताया
AajTak
पाकिस्तान में सियासी उठापटक जारी है. पाक के नेशनल असेंबली में आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान खान उसके पहले अपना इस्तीफा पेश कर सकते हैं. इमरान के दो मंत्रियों में अपना ट्विटर बायो चेंज करके - पूर्व मिनिस्टर लिख दिया, जिसके बाद से ये कयास तेज हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक इमरान खान ने इस्तीफे से पहले 3 शर्तें भी रखीं हैं. गिरफ्तारी से डरे हुए खान की पहली शर्त ये ही है कि इस्तीफे के बाद उन्हें गिरफ्तार ना किया जाये. दूसरी शर्त है कि इमरान के खिलाफ NAB के तहत मुकदमे दर्ज ना हों. और तीसरी शर्त है - शाहबाज की जगह कोई और पीएम बने.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.