IES 2020 एग्जाम में कुलगाम के तनवीर ने हासिल की दूसरी रेंक, उपराज्यपाल ने दे बधाई
Zee News
कुलगाम के तनवीर अहमद ने IES 2020 में दूसरी रैंक हासिल की है. ऐसा करने वाला वह जम्मू-कश्मीर का पहला स्टूडेंट है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ ही मुख्तलिफ जमातों के नेताओं ने तनवीर अहमद खान को इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (आईईएस) 2020 एग्जाम में दूसरा रैंक हासिल करने पर शनिवार को बधाई दी. Congratulations to Tanveer Ahmad Khan of Nigeenpora Kund,Kulgam for getting AIR-2 in Indian Economic Service(IES)2020.I have always believed that the youth of J&K are inherently capable & full of potential.His feat will inspire &motivate our youngsters.I wish him a bright career. सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवा फितरती तौर पर काबिलियत और सलाहियत से भरपूर हैं और खान की हुसूलयाबी केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं को उभारेगी. उपराज्यपाल ने ट्विटर पर कहा, 'निगीनपुरा कुंड, कुलगाम के तनवीर अहमद खान को इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (आईईएस) 2020 में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा रैंक हासिल करने पर बधाई.' — Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK)More Related News