IDBI Bank ने FD पर Interest Rates में किये बड़े बदलाव, यहां तुरंत चेक करें नई दरें
Zee News
Fixed Deposit Interest Rates: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने एफडी (FD) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. ये नई ब्याज दरें 15 जुलाई से प्रभावी हो गई हैं. देखें डिटेल्स.
नई दिल्ली: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. ये बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की एफडी स्कीम्स (FD) देता है. बैंक ने इसी बीच अपने ब्याज ड्रोन में बदलाव किया है. आईडीबीआई बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी पर विशेष ब्याज दर भी ला रहा है. सीनियर सिटीजंस के लिए आईडीबीआई बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें 3.2% से 5.3% कर दी हैं. यहां देखें नई ब्याज दरें और डिटेल्स . नई ब्याज दर के तहत अब 7 से 14 दिन और 15 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर आईडीबीआई बैंक 2.7% ब्याज देगा. इसके अलावा 31 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 2.8%, 46 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 3% और 91 दिन से 6 महीने में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 3.5% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहीं 6 महीने से एक साल तक मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.3% ब्याज देता है.More Related News