ICMR की स्टडी में खुलासा- वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों की कोरोना की दूसरी लहर में कम हुईं मौतें
ABP News
वैक्सीन की दो डोज कोरोना की दूसरी लहर में मौतों को रोकने में कामयाब रही हैं.आईसीएमआर की एक स्टडी के अनुसार दूसरी लहर में दो डोज हाई रिस्क वाले लोगों में कोविड -19 मौतों को रोकने में सफल रही.
नई दिल्लीः कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जाहिर की जा रही आशंकाओं के बीच शुक्रवार को नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने आईसीएमआर की एक स्टडी का हवाला देते हुए कहा कि दूसरी लहर के दौरान वैक्सीन की दो डोज ने हाई रिस्क वाले पुलिसकर्मियों के बीच 95 प्रतिशत कोविड -19 मौतों को रोका है. देश में दूसरी लहर के लिए डेल्टा वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है. आईसीएमआर की स्टडी में तमिलनाडु में 1,17,524 पुलिसकर्मियों के बीच वैक्सीन की प्रभावशीलता का आकलन किया गया. उन्होंने कहा कि इनमें से 67,673 पुलिसकर्मियों को दो डोज और 32,792 को एक डोज दी जा चुकी थी जबकि 17,059 पुलिसकर्मियों का टीकाकरण नहीं हुआ था.More Related News