ICC T20 Word Cup 2021: टी20 विश्वकप का काउंटडाउन शुरू, कार्लोस ब्रैथवेट करेंगे वर्चुअल ट्रॉफी टूर की शुरुआत
ABP News
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी.
ICC T20 Word Cup 2021: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप का काउंटडाउन शुरू कर दिया है. इस बार विश्व कप का आयोजन ओमान और यूएई में आयोजित किया जाएगा. आईसीसी ने कहा कि विश्व कप से पहले एक वर्चुअल ट्रॉफी टूर संचालित किया जाएगा. इस ट्रॉफी टूर की शुरुआत पिछले पुरुष टी20 विश्व कप के स्टार कार्लोस ब्रैथवेट करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए फाइनल के आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के मारे, जिससे वेस्टइंडीज को 2016 में खिताब जीतने में मदद मिली. कोविड -19 महामारी के कारण एक वैश्विक ट्रॉफी टूर संभव नहीं था. इसके बजाय आईसीसी ने क्रिकेट प्रशंसकों से ट्रॉफी को उन देशों में ले जाने का आग्रह किया है, जहां क्रिकेट सबसे अधिक खेला जाता है. आईसीसी ने कहा, आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप ट्रॉफी को आधिकारिक टी20 विश्व कप फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर जाकर ट्रॉफी को वर्चुअली एक्सेस कर सकते हैं. आईसीसी प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया चैनलों पर एक इवेंट आयोजित करेगा, जहां फैंस अपनी मौजूदगी दर्ज कर हस्ताक्षरित इवेंट मर्चेंडाइज भी जीत सकते हैं.More Related News