ICC ODI Rankings: मिताली राज का कमाल, वनडे रैंकिंग में रिकॉर्ड 9वीं बार बनीं नंबर वन बल्लेबाज
NDTV India
ICC वनडे रैंकिंग में मिताली राज ने फिर से कमाल करते हुए टॉप बल्लेबाज बन गईं हैं. यह 9वीं बार है जब मिताली वनडे में टॉप बल्लेबाज बनीं हैं. दूसरी ओर आईसीसी टी-20 रैकिंग में शैफाली वर्मा नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग में पहुंचने में सफल रहीं हैं. टी-20 रैंकिंग में स्मृतिं मंधाना नंबर 3 पर हैं.
ICC वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में मिताली राज (Mithali Raj) ने फिर से कमाल करते हुए टॉप बल्लेबाज बन गईं हैं. यह 9वीं बार है जब मिताली वनडे में टॉप बल्लेबाज बनीं हैं. वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में भारत की मंधाना मौजूद हैं. दूसरी ओर आईसीसी टी-20 रैकिंग में शैफाली वर्मा नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग में पहुंचने में सफल रहीं हैं. टी-20 रैंकिंग में स्मृतिं मंधाना नंबर 3 पर हैं. वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो पिछली रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुई सीरीज के बाद रैंकिंग अपडेट हुई है. टेलर को 30 अंक का नुकसान हुआ है.More Related News