ICC महिला विश्व कप क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, सातवीं बार जीता ख़िताब
BBC
रविवार को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए महिला विश्व कप फ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों से मात दी.
आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट का फाइनल में इंग्लैंड को हरा कर ऑस्ट्रेलिया की टीम सातवीं बार विश्व विजेता बन गई है.
रविवार को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए महिला विश्व कप फ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों से मात दी.
महिला विश्व कप 2022 के फ़ाइनल में टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले फील्डिंग का फ़ैसला लिया. उनका यह निर्णय पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरू से ही मैच पर अपना दबदबा कायम करते हुए पांच विकेट पर 356 रन का बड़ा स्कोर बना डाला.
यह महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
ऑस्ट्रेलिया के इस विशाल स्कोर में एलिसा हिली ने रिकॉर्ड तोड़ 170 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के लिए 138 गेंदों का सामना किया और 26 चौके लगाए. हिली के अलावा राचेल हेन्स (68) और बेथ मूनी (62) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.