IBM Jobs 2021: टेक्नोलॉजी फर्म IBM ने एंट्री लेवल जॉब्स के लिए फ्रेश ग्रेजुएट्स से मांगे आवेदन, पढ़ें डिटेल्स
ABP News
IBM Recruitment 2021: टेक्नोलॉजी फर्म, IBM कॉर्प ने एसोसिएट सिस्टम इंजीनियर पोस्ट के लिए फ्रेश ग्रेजुएट्स से आवेदन मांगे हैं. ये जॉब्स भारत की कई लोकेशन के लिए निकाली गई हैं.
टेक्नोलॉजी फर्म इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन (IBM) भारत में फ्रेश ग्रेजुएट्स को जॉब देने जा रही है. ग्लोबल IT दिग्गज ने भारत के कई शहरों मुंबई, पुणे, दिल्ली एनसीआर, कोलकाता और चेन्नई में एसोसिएट सिस्टम इंजीनियर के पद के लिए फ्रेश ग्रेजुएट्स को रोजगार देने की प्लानिंग की है.इस रोल में, उम्मीदवार विभिन्न प्लेटफार्मों और टेक्नोलॉजी में एप्लिकेशन डिजाइन करेंगे, कोड लिखेंगे, परीक्षण करेंगे, डिबग करेंगे और सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाए रखेंगे. एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाउम्मीदवारों को जावा, पायथन और Node.js जैसी लैंग्वेज में कोड करने में सक्षम होना चाहिए. उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल के कॉन्सेप्ट्स से भी अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए.IBM ने एंट्री लेवल पर जॉब निकाली है इसलिए केवल बैचलर की डिग्री वाले उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं. हालांकि कॉलेज में फाइनल ईयर के छात्र भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें अपना आईबीएम करियर शुरू करने से पहले बैचलर की डिग्री जमा करनी होगी. उम्मीदवारों के पास बीई / एमटेक, एमएससी / एमसीए या एमसीए इन सीएस या सेमी आईटी फील्ड में होना चाहिए. इसके अलावा, आईबीएम में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 6 या उससे ज्यादा का सीजीपीए भी होना चाहिए.More Related News