IAS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा तीन बार पास करने वाले Himanshu Gupta से जानें डिजिटल तैयारी के टिप्स
ABP News
Himanshu Gupta Success Story: यूपी के एक छोटे से कस्बे से निकलकर हिमांशु ने बेहद आसान और सटीक रणनीति अपनाकर सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया.
Success Story Of IAS Topper Himanshu Gupta: आज आपको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 139 हासिल कर आईएएस बनने वाले हिमांशु गुप्ता (Himanshu Gupta) की कहानी बताएंगे. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के छोटे से कस्बे के रहने वाले हिमांशु ने एक अनोखे तरीके से यूपीएससी की तैयारी की और लगातार तीन बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. हिमांशु ने बिना किसी कोचिंग के डिजिटल तरीका अपनाकर इस सफर को पूरा किया. आज उनसे तैयारी की कुछ अहम टिप्स जानते हैं.
कैसे शुरू की तैयारी? हिमांशु गुप्ता एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता शॉपकीपर हैं. हिमांशु हमेशा से अखबार पढ़ने के शौकीन रहे और दुकान पर जाकर रोज अखबार पढ़ते थे. धीरे-धीरे उनके अंदर यूपीएससी को लेकर जिज्ञासा पैदा हुई और उन्होंने तैयारी करने का फैसला किया. एनसीईआरटी की किताबें पढ़ीं और फिर उसके बाद स्टैंडर्ड बुक से तैयारी की. उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली और छोटी जगह पर रहकर लगातार मेहनत करते रहे.