IAS Success Story: नौकरी, बच्चे और परिवार के बीच किस तरह Buhsara Bano ने हासिल की सफलता, जानें प्रेरणादायक कहानी
ABP News
शादीशुदा जिंदगी और बच्चे की ज़िम्मेदारी के साथ बुशरा ने बिना कोचिंग के यूपीएससी में सफलता प्राप्त करके दिखाई. उनकी कहानी आज सबके लिए एक मिसाल बन चुकी है.
Success Story Of IAS Topper Bushara Bano: शादी के बाद अधिकतर लोगों को लगता है कि यूपीएससी सिविल सेवा जैसी परीक्षा की तैयारी करना काफी मुश्किल है, लेकिन कुछ लोग ऐसी परिस्थितियों के बीच सफलता प्राप्त करके दिखाते हैं. आज आपको आईएएस अफसर बुशरा बानो की कहानी बताएंगे. उन्होंने फुल टाइम जॉब, शादीशुदा जिंदगी और बच्चे की जिम्मेदारियों के बीच सिविल सेवा की तैयारी की और दूसरे प्रयास में आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया. आज बुशरा सभी के लिए मिसाल बन चुकी हैं. मैनेजमेंट से पीएचडी की डिग्री हासिल की बुशरा बानो ने मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद पीएचडी की डिग्री हासिल की. फिर उनकी कोल इंडिया लिमिटेड में नौकरी लग गई. शादी के बाद भी उन्होंने नौकरी नहीं छोड़ी. इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी में जाने का मन बनाया और तैयारी शुरू कर दी. फुल टाइम जॉब और बच्चे की जिम्मेदारियों के बीच उनके लिए यूपीएससी परीक्षा किसी चुनौती से कम नहीं थी, लेकिन उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत की.More Related News