IAS Success Story: घर और बच्चे की जिम्मेदारी के बीच पुष्पलता ने कड़ी मेहनत से पास की UPSC, बनीं आईएएस
ABP News
पुष्पलता ने साल 2017 में कड़ी मेहनत के बाद यूपीएससी परीक्षा पास की और 80वीं रैंक के साथ टॉपर्स की सूची में भी जगह बनाई. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिये इंटरव्यू में पुष्पलता ने अपने इस संघर्ष और सफर के बारे में बात की.
Success Story Of IAS Topper Pushplata: हरियाणा की रहने वाली पुष्पलता उन लोगों के लिए एक उदाहरण हैं, जो शादी और बच्चों की जिम्मेदारी के बाद पढ़ाई करना छोड़ देती हैं. उन्होंने ना केवल पढ़ाई जारी रखी बल्कि कभी भी इन चीजों को अपनी तैयारी के बीच नहीं आने दिया. पुष्पलता ने साल 2017 में कड़ी मेहनत के बाद यूपीएससी परीक्षा पास की और 80वीं रैंक के साथ टॉपर्स की सूची में भी जगह बनाई. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में पुष्पलता ने अपने इस संघर्ष और सफर के बारे में बात की. चलिए जानते हैं पुष्पलता के सफर के बारे में... दोबारा पढ़ाई शुरू करना नहीं था आसानपुष्पलता मानती हैं कि पढ़ाई छूटने के बाद फिर से दोबारा शुरुआत करना इतना आसान नहीं होता है. उनकी शुरुआती शिक्षा रेवाड़ी जिले के एक छोटे से गांव खुशबूरा से हुईं, यहीं उनका जन्म हुआ था. आगे की पढ़ाई उन्होंने अपने एक रिलेटिव के घर में रहकर पूरी की. पुष्पलता ने बीएससी और इसके बाद मास्टर्स पूरा किया. फिर उन्होंने एमबीए किया और एक प्राइवेट कंपनी में जॉब शुरू कर दी. इसी दौरान उनकी शादी हो गई और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. हालांकि उन्होंने इन सब के बीच बैंक में अपनी जॉब जारी रखी. लेकिन इस नौकरी में उनका मन नहीं लग रहा था. ऐसे में उन्होंने सिविल सर्विसेस की तैयारी की प्लानिंग की.More Related News