HR मैनेजमेंट की पढ़ाई, RSS के करीबी; जानें उत्तराखंड के नए CM Pushkar Singh Dhami के बारे में सबकुछ
Zee News
पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 45 वर्षीय धामी महाराष्ट्र के राज्यपाल और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यिारी के काफी करीबी हैं.
देहरादून: उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के खटीमा से दो बार के भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेना तय हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय में बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), पार्टी मामलों के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और निवर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की मौजूदगी में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में उनका नाम सर्वसम्मति से तय हुआ. धामी रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. छात्र राजनीति से जुड़े रहे 45 वर्षीय धामी महाराष्ट्र के राज्यपाल और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यिारी के काफी करीबी हैं और माना जाता है कि कोश्यिारी उन्हें उंगली पकड़कर राजनीति में लाए थे. उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का भी काफी करीबी माना जाता रहा है. धामी साल 2002 से 2008 उत्तराखंड बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर रहे. उन्होंने उत्तराखंड की खटीमा सीट से लगातार दो बार जीत हासिल की. साल 2012 से 2017 तक वे विधायक रहे और फिर 2017 में हुए उत्तराखंड विधान सभा चुनाव उन्हें जीत मिली.More Related News