Heavy Rain in Delhi NCR: भारी बारीश से दिल्ली में यातायात बाधित, NCR में भी परेशानी
Zee News
Heavy Rain in Delhi NCR: दिल्ली के अलावा नेशनल कैपिटल रीजन की बात करें तो गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तोशाम, भिवानी, झज्जर, नरनौल, महेंद्रगढ़ और कोसाई में अगले तेज बारिश हो रही है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लोनी देहात, इंदिरापुरम, हिंडन और गाजियाबाद में भी सुबह से ही घने बादलों के बीच बारिश का क्रम जारी है
नई दिल्लीः Heavy Rain in Delhi NCR: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह भारी बारिश होने से निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया और शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 12 वर्षों में सबसे अधिक है. इसके अलावा NCR के भी इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिनमें नोएडा-गाजियाबाद और मेरठ तक में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 01/09/2021: 06:55 IST; Thunderstorm with moderate to heavy intensity rain would occur over and adjoining areas of most places of Delhi (Lodi road, IGI airport ), NCR ( Gurugram, Manesar, Faridabad, Ballabhgarh, Noida, Greater Noida, Indirapuram, Loni Dehat, Hindon AF, Ghaziabad , मंगलवार को लगा भारी जाम इससे पहले 2010 में राजधानी में 20 सितंबर को 110 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी. लोधी रोड, रिज, पालम तथा आयानगर वेधशालाओं ने सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में क्रमश: 120.2 मिमी, 81.6 मिमी, 71.1 मिमी और 68.2 मिमी बारिश दर्ज की. दिल्ली में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक महज छह घंटों में 84 मिमी बारिश हुई जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और आईटीओ, आईपी एस्टेट पुल के पास रिंग रोड, धौला कुआं और रोहतक रोड पर भारी यातायात जाम लग गया.More Related News