Heat Wave: दिल्ली में लू के थपेड़ों के बीच 42.4 डिग्री तापमान का टॉर्चर, जानिए कब मिलेगी राहत
AajTak
Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. विभाग की ओर से कहा गया है कि 12 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली को अस्थायी राहत मिल सकती है.
Delhi Heat Wave Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भीषण लू (Heat Wave) की चपेट में है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 42.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली को 12 से 14 अप्रैल के बीच थोड़ी राहत मिल सकती है.
जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली (सफदरजंग) में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आईएमडी के अनुसार, पहली छमाही में 15 अप्रैल तक दिल्ली में अब तक का यह अधिकतम आंकड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुग्राम की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज NCR में यह सबसे अधिक रहा.
अपने शहर का तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें...
इसके अलावा Delhi के ऊंचे इलाकों में 43.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जैनमणि ने कहा कि इस बार पिछले सात दशक का रिकॉर्ड टूटा है. अप्रैल के पहले 15 दिनों में यह सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ है. अभी कोई बारिश के आसार नहीं हैं.
IMD ने राजस्थान के लिए जारी किया रेड अलर्ट
IMD के अनुसार, 12 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली को थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं आईएमडी की ओर से राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मैदानी इलाकों में लू उस वक्त घोषित की जाती है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहता है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...
आज तक के खास क्राइम शो 'वारदात' के 20 साल पूरे हो चुके हैं. 22 नवंबर 2004 को वारदात शो की नींव रखी गई थी. तब से देश-दुनिया की क्राइम से हर जुड़ी खबरें को आज तक संवाददाता शम्स ताहिर खान ने दुनिया के सामने रखी. 20 सालों में टेक्नोलॉजी ने कैसे क्राइम, क्रिमिनल, क्राइम इनवेस्टिगेशन सब कुछ बदल डाला. देखें वीडियो में.