Health Tips: अनियमित पीरियड्स की समस्या से हैं परेशान तो घर पर बनाएं ये ड्रिंक, मिलेंगे कई फायदे
ABP News
Health Tips: पीरियड्स लेट होने के कारण महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसमें शामिल है पीरियड्स में बहुत ज्यादा दर्द होना. इसके अलावा ब्लोटिंग, गैस, ऐंठन आदि जैसी परेशानियां.
Health Tips for Irregular Periods: आजकल की बदलती लाइफस्टइल (Lifestyle) के कारण अनियमित पीरियड्स (Irregular Periods) की समस्या बहुत बढ़ गई है. पीरियड्स लेट होने के कारण महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसमें शामिल है पीरियड्स में बहुत ज्यादा दर्द होना. इसके अलावा ब्लोटिंग (Bloating), गैस, ऐंठन आदि जैसी परेशानियां. ऐसे में महिलाएं डॉक्टरों से सलाह लेती हैं, लेकिन इसके साथ ही आप कुछ घरेलू उपाए भी अपना सकती हैं, जिससे आपको अनियमित पीरियड्स की समस्या (Irregular Periods Home Remedy) से छुटकारा मिल सकता है.
आज हम आपको ऐसे ड्रिंक के बारे में बताने वाले हैं जो अनियमित पीरियड्स की परेशानी को दूर कर सकता है. इस बात का ध्यान रखें बताए गए किसी भी उपचार को डॉक्टर की सलाह या इलाज से रिप्लेस ना करें. यह ड्रिंक है गुड़ और तिल का ड्रिंक-