Health News: भारत में है सन पॉइजनिंग का ज्यादा खतरा! जानें इसके लक्षण और घरेलू उपाय
Zee News
क्या होता है सन पॉइजनिंग और इससे राहत पाने के लिए कौन-से घरेलू उपाय मदद करेंगे. यहां जानें
गर्मियों के दौरान भारत के कई क्षेत्रों में चिलचिलाती धूप की मार काफी ज्यादा होती है. जिसके कारण धूप में निकलने या काम करने वाले लोगों को सन पॉइजनिंग (Sun Poisoning) का ज्यादा खतरा हो सकता है. यूरोप व रशिया जैसे देशों के मुकाबले भारत में इसका ज्यादा खतरा होता है. दरअसल सन पॉइजनिंग, सनबर्न का ही गंभीर रूप है. सनबर्न (Sunburn) को हिंदी में सूर्यदाह भी कहा जाता है. जब सूर्य की खतरनाक अल्ट्रावायलेट (यूवी) रेडिएशन के कारण त्वचा की ऊपरी सुरक्षात्मक परत क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो उसे सनबर्न या सूर्यदाह कहा जाता है. लेकिन सन पॉइजनिंग के लक्षणों को तुरंत पहचानकर आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से इससे राहत पा सकते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं. ये भी पढ़ें:Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.