HDFC Bank ने ग्राहकों को दी 'मुंह बंद' रखने की सलाह, जानिए क्या रही वजह
Zee News
HDFC BANK ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए मुंह बंद रखने की सलाह दी है. बैंक ने कस्टमर्स को आगाह करते हुए बताया कि कुछ शातिर फर्जी कस्टमर केयर नंबरों का इस्तेमाल कर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन होने वाली ठगी (Online Fraud) से बचाने के लिए 'मुंह बंद' रखने की सलाह दी है. बैंक ने आगाह किया है कि कुछ साइबर ठग बैंक के फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ग्राहकों को बेवकूफ बना रहे हैं, और उनकी मेहनत से कमाई जमा-पूंजी पर डाका डाल रहे हैं. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. Received a message for an FD/RD transaction you didn’t make? Scamsters are using fake HDFC Bank helpline numbers & asking people to download screen-sharing app to access their banking information. So practice when the scamsters call. HDFC ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, 'क्या आपको फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)/रेकरिंग डिपॉजिट (RD) लेनदेन का कोई मेसेज मिला है, जो कि आपने किया ही ना हो? ठग फर्जी HDFC बैंक हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर रहे हैं, और लोगों से आपकी बैंकिंग जानकारी तक पहुंचने के लिए स्क्रीन-शेयरिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं. इसलिए जब ऐसे ठग कॉल करें तो #MoohBandRakho का अभ्यास करें.'More Related News