Haryana में ऑफिस आवर में स्मार्ट वॉच पहनेंगे सरकारी कर्मचारी, CM खट्टर ने बताई ये वजह
ABP News
Haryana News: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए अब स्मार्टवॉच का इस्तेमाल किया जाएगा.
CM Manohar Lal Khattar: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को सोहना के सर्माथला गांव में विकास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में ऑफिस टाइम के दौरान सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति और आवाजाही पर नजर रखने के लिए जल्द ही स्मार्टवॉच उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों को स्मार्ट वॉच पहनने जरूरी होगा ताकि ऑफिस आवर के दौरान उनकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सके. इसके अलावा वे इस वॉच से ही अपनी हाजिरी लगाएंगे.
खट्टर ने यह भी कहा कि GPS वाली ये स्मार्टवॉच (GPS-enabled smartwatches ) बायोमेट्रिक एंट्री मशीन (Biometric Attendance System) की जगह लेगी, जिसे कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) के कारण बंद कर दिया गया था.