Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज का व्रत पहली बार रखने से पहले जान लें इसके नियम, भूलकर भी न करें ये काम
ABP News
Hartalika Teej 2021: पंचाग के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद मास (Bhadrapad Month) की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है. इस बार ये व्रत 9 सितंबर, गुरुवार को है.
Hartalika Teej 2021: पंचाग के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद मास (Bhadrapad Month) की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है. इस बार ये व्रत 9 सितंबर, गुरुवार को है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए ये व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी कन्याएं मन चाहा वर पाने के लिए ये व्रत रखती हैं. अगर आप हरतालिका तीज का व्रत पहली बार रख रही हैं तो इसके कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. इस व्रत में की गई गलतियों की सजा अगले जन्म में भोगने को मिलती हैं. आइए डालते हैं एक नजर... हरतालिका तीज के दिन न करें ये काम (Never Do These Thing On Hartalika Teej Vrat)हरतालिका तीज का व्रत रखते समय बेहद सावधानी की जरूरत होती है. भविष्य पुराण में इन सभी नियमों के बारे में बताया गया है. तो अगर आप पहली बार हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं, तो इन नियमों पर एक नजर जरूर डाल लें.More Related News