Happy Eid al-Adha 2021: इस बार खास अंदाज में कहें ‘ईद मुबारक’
NDTV India
कोविड में आप अपनों को गले मिलकर बधाई नहीं दे पा रहे हैं. तो परेशान मत होइए हम आपको ऐसे बधाई संदेश बता रहे हैं. जिन्हें आप अपनों को भेजकर स्पेशल ईद मुबारक फील करवा सकते हैं.
नई दिल्ली: Eid al-Adha 2021: ईद के बाद बकरीद (Bakrid 2021) का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार होता है. बकरीद को ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) भी कहते हैं. ये त्योहार रमज़ान का पाक महीने खत्म होने के 70 दिन बाद मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार, बकरीद का त्योहार 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. इस बार ईद-उल-अजहा का प्रमुख त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा. इस बार सभी अपने घर पर ही ईद मना रहे हैं. ऐसे आपको लग रहा है कि आप अपनों को गले मिलकर बधाई नहीं दे पा रहे हैं. तो परेशान मत होइए हम आपको ऐसे बधाई संदेश बता रहे हैं. जिन्हें आप अपनों को भेजकर स्पेशल ईद मुबारक फील करवा सकते हैं.More Related News