H-1B Visa: अमेरिका दूसरी बार एच-1बी वीजा के लिए लॉटरी निकालेगा, भारतीय पेशेवरों के लिए मौका
ABP News
अमेरिका विशिष्ट योग्यता रखने वाले लोगों को एच-1बी वीजा देने के लिए दूसरी बार लॉटरी निकालने जा रहा है. इस वीजा के तहत अमेरिकी कंपनियों में दक्ष लोगों को नौकरी मिलती है.
भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए अमेरिका एक बार फिर एच-1 वीजा की सौगात देने जा रहा है. इसके लिए दोबारा लॉटरी निकाली जाएगी. अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा US Citizenship and Immigration Services (USCIS) ने कहा है कि अमेरिका एच1बी वीजा आवेदकों के चयन लिए दूसरी लॉटरी का आयोजन करेगा. इस फैसले से सैकड़ों भारतीय आईटी पेशेवरों को दूसरा मौका मिलेगा, जो पहले चयन में एच1बी वीजा नहीं पा सके थे. USCIS ने कहा कि इस साल की शुरुआत में एच-1बी वीजा के लिए कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ का आयोजन किया गया था लेकिन इसमें अमेरिकी कांग्रेस द्वारा तय से कम संख्या में एच-1बी वीजा दिए गए. इसलिए दूसरे ड्रॉ को निकालने का फैसला किया गया है. 2 अगस्त से 3 नवंबर के बीच आवेदनएच1बी वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है जिसकी मदद से अमेरिकी कंपनियां आईटी प्रोफेशनल और विशिष्ट योग्यता रखने वाले पेशेवरों को नौकरी पर रखती है. इसके तहत हजारों भारतीय और चीनियों को अमेरिकी कंपनियों में हर साल नौकरी मिलती है. अमेरिकी कंपनियां इन पेशेवरों की दक्षता पर पूरी तरह निर्भर है. ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा को सीमित कर दिया था जिससे भारतीय आईटी पेशेवर प्रभावित हुए थे. यूएससीआईएस ने एक बयान में कहा, हमने हाल में तय किया कि हमें वित्त वर्ष 2022 के संख्यात्मक आवंटन तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त पंजीकरण को चयनित करने की जरूरत है. यूएससीआईएस ने कहा, 28 जुलाई को पहले से पंजीकृत लोगों में से कुछ को चयनित किया है. अब 28 जुलाई को चयनित पंजीकरणों के आधार पर नए ड्रॉ के लिए आवेदन दो अगस्त से तीन नवंबर तक किए जा सकेंगे.More Related News