Guru Vakri 2021: कर्क राशि और सिंह राशि वालों के 'गुरु वक्री' बनाएंगे बिगड़े काम
ABP News
कुंभ राशि (Aquarius) में 22 जून 2021 को देव गुरु बृहस्पति वक्री (Guru Vakri 2021) होने जा रहे हैं. गुरु वक्री (Jupiter Retrograde 2021) होने पर मेष से मीन राशि के सभी जातकों को प्रभावित करेंगे.Guru Vakri 2021 इन राशियों को लाभ प्रदान कर सकते हैं.
Guru Vakri 2021, Jupiter Retrograde 2021: कुंभ राशि में विराजमान गुरु अब वक्री होने जा रहे हैं. यानि अब गुरु उल्टी चाल चलेंगे. गुरु हर वर्ष लगभग 4 माह के लिए वक्री होते हैं. गुरु को ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ फल देने वाला ग्रह माना गया है. वक्री अवस्था में भी गुरु कुछ राशियों को अच्छा फल प्रदान कर सकते हैं. गुरु वक्री कब हो रहे हैं? (Guru Vakri on 20 June 2021)पंचांग के अनुसार 20 जून 2021, रविवार को गुरु यानि बृहस्पति ग्रह कुंभ राशि में वक्री होगा. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व भी है. इस दिन गंगा दशहरा का पर्व है. ज्योतिष गणना के अनुसार गुरु कुंभ राशि में 14 सितंबर, 2021 तक वक्री रहेंगे.More Related News