Gujarat Next CM: नए सीएम के नाम पर अटकलों का दौर! सीआर पाटिल ने खुद को बताया रेस से बाहर
AajTak
आजतक से बात करते हुए सीआर पाटिल ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी तरह की सीएम रेस का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें ये पोस्ट नहीं चाहिए. अब उनका खुद को इस रेस से बाहर करना इस मुकाबले को और ज्यादा कड़ा बना देता है.
गुजरात की राजनीति में विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद से राजनीतिक भूचाल तो पहले ही आ चुका है, अब नया सीएम कौन होगा, इसको लेकर भी अटकलों का दौर लगातार जारी है. इस रेस में कई नाम शामिल हैं. कोई केंद्र में मंत्री है, कोई राज्य अध्यक्ष है तो किसी के साथ जातीय समीकरण सटीक बैठ रहे हैं. अब इस बीच खबर है कि गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने खुद को सीएम रेस से बाहर कर लिया है.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.