GST Fake Billing Exposed: जानिए- गुजरात में 4.5 साल में GST बिलिंग में कितने करोड़ रुपये का फर्जी लेनदेन?
ABP News
Gujarat News: गुजरात में दिसंबर 2021 तक गुजरात में 32,310 करोड़ रुपये के नकली बिलिंग लेनदेन का पता लगाया गया है. जिसमें 1875 शेल कंपनियां शामिल थीं,
GST Fake Billing Exposed: गुजरात में बड़े फर्जी बिलिंग घोटाले का पर्दाफाश किया गया है. राज्य के वाणिज्य कर विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि राज्य जीएसटी अधिकारियों ने दिसंबर 2021 तक गुजरात में 32,310 करोड़ रुपये के नकली बिलिंग लेनदेन का पता लगाया है. जानकारी के मुताबिक जुलाई 2017 जब से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था लागू हुई, तब से ही गुजरात में फर्जी बिलिंग घोटालों ने सरकारी खजाने को खाली करने का काम किया है.
1875 शेल कंपनियां शामिल, 4,264 करोड़ रुपये की निकासी
More Related News