Govinda and Krushna Abhishek Story: क्या गलतफहमी बनी दोनों के बीच रिश्ते में आई दरार की वजह? कैसे आया रिश्तों में अविश्वास
ABP News
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय, टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गांठ परि जाये. गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते (Govinda and Krushna Abhishek Relationship) में भी वही गांठ दिखाई दे रही है.
Govinda and Krushna Abhishek Fight in Hindi: कहते हैं रिश्ते नाजुक धागों की तरह होते हैं जिन्हें बेहद सहेजकर और संभालकर रखना होता है. ज़रा सी चूक और गांठ पड़ जाती है और फिर वो दोहा तो आपने सुना ही होगा - रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय, टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परि जाये. और गांठ सुलझ जाए ये हर बार मुमकिन नहीं. गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते (Govinda and Krushna Abhishek Relationship) में भी वही गांठ दिखाई दे रही है. जो सुलझने की बजाय और उलझती जा रही है. मामा भांजे का जो रिश्ता कभी प्यार से भरा था वो आज नफरत और विवादों से घिरा नजर आ रहा है. क्या एक गलतफहमी ने दोनों के रिश्ते में इतनी बड़ी दरार डाल दी? कि चीज़े सुलझने की बजाय और उलझती गई.
गलतफहमी से आई दूरियांकहते हैं इन दोनों परिवारों के बीच झगड़े की शुरुआत कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के एक ट्वीट और उस ट्वीट पर गोविंदा के परिवार के रिएक्शन के चलते हुई. दोनों ही परिवारों ने अपनी अपनी दलीलें दी लेकिन जब गलतफहमी घर कर जाए तो फिर भला किसी ओर बात को सुनने में किसकी दिलचस्पी होती है. कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया – कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं और गोविंदा के परिवार को लगा कि ये ट्वीट उनके लिए था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने मामी को खूब समझाया लेकिन गलतफहमी ने जन्म ले लिया था तो भला कुछ और कैसे समझ आता.