Google New Feature: डेस्कटॉप यूजर्स भी ले सकेंगे गूगल सर्च पेज पर डार्क थीम का एक्सपीरियंस
ABP News
Google New Feature: सर्च इंजन गूगल ने डेस्कटॉप के लिए अपने सर्च पेज पर डार्क थीम मोड का फीचर जोड़ दिया है. यूजर्स इसका इस्तेमाल कर ब्राइट कलर वाले वेबपेजों को डार्क थीम में चेंज कर सकते हैं.
Google New Feature: सर्च इंजन गूगल (Google) ने डेस्कटॉप के लिए अपने सर्च पेज पर डार्क थीम मोड का फीचर जोड़ दिया है. अब यूजर्स इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर ब्राइट कलर वाले वेबपेजों को डार्क थीम (inky grey colour) में चेंज कर सकते हैं. गूगल पहले ही मोबाइल में अपने सर्च पेज पर ये डार्क थीम का फीचर जोड़ चुका है. Android और iOS दोनों ही डिवाइसेज में ये ऑप्शन दिया गया है. अब इसको डेस्क्टॉप के लिए भी रोल आउट कर दिया गया है. इस नए अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के प्रॉडक्ट सपोर्ट मैनेजर हंग एफ ने बताया, "मुझे इस बात को कहते हुए ख़ुशी हो रही है कि आज से डेस्कटॉप पर गूगल सर्च पेज के लिए डार्क थीम का फीचर जोड़ दिया गया है. आने वाले कुछ दिनों में इस फीचर को गूगल के वेबपेज पर पूरी तरह से रोल आउट कर दिया जाएगा. इसको लेकर यूजर्स की तरफ से मिले फीड्बैक का शुक्रिया. जैसा की आप लोगों ने डिमांड की थी उसके बाद डार्क थीम के फीचर को इसमें जोड़ दिया गया है."More Related News