Google ला रहा धूम मचा देने वाला Smartphone, लॉन्च से पहले Leak हुए फीचर्स, जानकर खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
Zee News
Google अगले महीने Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले ही फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं. फोन में 5000mAH की बैटरी होने की अफवाह है. आइए जानते हैं और क्या आया सामने....
नई दिल्ली. Google अक्टूबर में अपने Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है. अब ताइवान के एनसीसी डेटाबेस पर एक नई लिस्टिंग से पता चलता है कि Pixel 6 Pro 33 वॉट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगा. यह सर्च दिग्गज के लिए एक बड़ा कदम है. इस 33 वॉट चार्जिंग के अलावा, फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी लाने की अफवाह है.
GizChina की रिपोर्ट के अनुसार, यह कंपनी के स्मार्टफोन्स के लिए एक बड़े अपग्रेड का भी प्रतिनिधित्व करता है. Pixel 6 Pro में 1,440x3,120 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले पैनल की सुविधा दी गई है. स्मार्टफोन में डिजिटल कार की एप्लिकेशन के साथ प्री-इंस्टॉल आने की उम्मीद है. हुड के तहत, स्मार्टफोन एक टेंसर चिपसेट के साथ आएगा, जिसे माली-जी 78 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा, 12 जीबी तक एलपीडीडीआर 5 रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज होगी.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.