Gold Smuggling: एनसीबी ने केन्या की तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था सोना
ABP News
Gold Smuggling: एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि तीन महिलाएं ड्रग्स लेकर मुंबई आने वाली हैं. इसी जानकारी के आधार पर तीन महिलाओं को जांच के लिए रोका गया.
Gold Smuggling: ड्रग्स सिंडिकेट का पता लगाने का काम करने वाली मुंबई एनसीबी ने अब एक किलो सोना बरामद किया है. दरअसल, एक गुप्त जानकारी के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट पर एनसीबी के अधिकारियों ने ट्रैप लगाया. हालांकि यहां ड्रग्स की जगह एनसीबी को करीब एक किलो सोना बरामद हुआ. वहीं ये सोना महिलाओं के प्राइवेट पार्ट की कैविटी से मिला. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि तीन महिलाएं ड्रग्स लेकर मुंबई आने वाली हैं. इसी जानकारी के आधार पर तीन महिलाओं को जांच के लिए रोका गया. उनके लगेज की जांच की गई लेकिन उसमें से कुछ नहीं मिला. जांच के दौरान महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें तुरंत जेजे अस्पताल ले जाया गया.More Related News