Gold Silver Price: एक हफ्ते में सोना के भाव 410 रुपये बढ़े, चांदी भी हुई महंगी, जानें लेटेस्ट रेट
ABP News
सोना-चांदी कीमतों में पिछले एक हफ्ते में तेजी आई है. सोने भाव 410 रुपये बढ़कर 48272 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. चांदी की दाम भी बढ़े हैं.
Gold Silver Price: देश के सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी कीमतों में पिछले एक हफ्ते में तेजी आई है. सोने भाव बढ़कर 48272 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. वहीं चांदी 68912 रुपये प्रति किलो हो गई है. 24 कैरट गोल्ड के भाव एक हफ्ते प्रति 10 ग्राम 410 रुपये बढ़ें हैं. इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन के अनुसार बीते कारोबारी सेशन के अंतिम दिन 9 जुलाई को सोना का भाव 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 16 जुलाई को 48273 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पर पहुंच गया. बीते एक हफ्ते में कीमतों काफी बदलाव आया है. एक हफ्ते में 999 शुद्धता वाला सोना 410 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 16 जुलाई को 48273 रुपये पर पहुंच गया जबकि 9 जुलाई को यह 47863 रुपये था. 995 शुद्धता वाला सोना 409 रुपये महंगा हुआ. इसके भाव 16 जुलाई को 48080 रुपये रहे. 916 शुद्धता वाले सोने भाव 375 रुपये बढ़े. यह 16 जुलाई को 44218 रुपये पर पहुंचा.More Related News