Gemology: बिना वजह रत्न धारण करना हो सकता है नुकसानदेय, राशि के अनुसार जानें कौन-सा रत्न करें धारण
ABP News
Gemology: रत्न शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति को बिना सलाह रत्न धारण नहीं करना चाहिए. रत्न ग्रहों के प्रभाव को कम करने और जीवन की परेशानियों को कम करने के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है.
Gemology: रत्न शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति को बिना सलाह लिए रत्न धारण नहीं करना चाहिए. जानकारों का मानना है कि रत्न ग्रहों के प्रभाव को कम करने और जीवन में आ रही परेशानियों को कम करने के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. लेकिन आपको बता दें कि रत्न हमेशा विशेषज्ञों की सलाह से धारण करना चाहिए. आइए जानते हैं किस राशि के लोगों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए.
कहते हैं कि बिना सलाह लिए रत्न धार करना नुकसानदेय हो सकता है. राशि के अनुसार अगर रत्न धारण किए जाएं, तो ये आपको धनवान बना सकते हैं. वहीं, बिना राशि के अनुसार रत्न धारण करना आपको कंगाल बना सकता है. आइए जानें राशि के अनुसार रत्नों के बारे में ये बातें.