Ganga Expressway: पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, यूपी के प्रगति का इन्हें दिया श्रेय
ABP News
Ganga Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. ये एक्सप्रेसवे 594 किमी लंबा होगा और राज्य के 12 जिलों से होकर गुजरेगा.
Ganga Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में शनिवार को गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. यह एक्सप्रेसवे करीब 594 किमी लंबा होगा, जिसके निर्माण में करीब 36,200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. ये एक्सप्रेसवे बनने के बाद यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा. इस एक्सप्रेसवे का फायदा उत्तर प्रदेश के 12 जिलों हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजाहंपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ को मिलेगा. इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत क्रांति धरा मेरठ के बिजौली गांव से होगी.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, नए रेलवे रूट बन रहे हैं. ये यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं.उन्होंने कहा कि किसान हो या नौजवान हर किसी के लिए अनंत संभावनाओं का ये एक्सप्रेसवे है. पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है, ये आपने देखा है. लेकिन आज उत्तर प्रदेश के पैसे को यूपी के विकास में लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े यूपी को चलाने के लिए जिस दम-खम की जरूरत है, जितने दमदार काम की जरूरत है, डबल इंजन की सरकार वो करने का काम कर रही है.