G7 Meet: भारत ने वैक्सीन पासपोर्ट का किया विरोध, स्वास्थ्य मंत्री ने इसे बेहद भेदभावपूर्ण बताया
NDTV India
Vaccine Passport: पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी (Corona Virus) को देखेत हुए कई देशों ने वैक्सीन पासपोर्ट (Vaccine Passport) का प्रस्ताव रखा है. भारत सरकार ने प्रस्तावित वैक्सीन पासपोर्ट के मुद्दे का विरोध किया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) ने जी7 की बैठक (G7 Meet) में अन्य देशों के अपने समकक्षों के सामने कहा कि वैक्सीन पासपोर्ट की पहल बेहद भेदभाव वाली साबित हो सकती है.
पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी (Corona Virus) को देखेत हुए कई देशों ने वैक्सीन पासपोर्ट (Vaccine Passport) का प्रस्ताव रखा है. भारत सरकार ने प्रस्तावित वैक्सीन पासपोर्ट के मुद्दे का विरोध किया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) ने जी7 की बैठक (G7 Meet) में अन्य देशों के अपने समकक्षों के सामने कहा कि वैक्सीन पासपोर्ट की पहल बेहद भेदभाव वाली साबित हो सकती है. सात विकसित देशों की इस बैठक में भारत को इस वर्ष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. बैठक में डॉ हर्षवर्धन ने विकासशील देशों में टीकों की उपलब्धता और टीकाकरण की कम दरों के बारे में चिंता व्यक्त की.More Related News