G20 Summit 2023: दिल्ली पुलिस की G20 Virtual Help Desk से मिलेगी ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट की जानकारी, गुरुग्राम में भी एडवाइजरी जारी
AajTak
G20 Summit 2023 के लिए दिल्ली सज गई है. सुरक्षा से लेकर यातायात और इमरजेंसी हालातों से निपटने के लिए तमाम उपाए किए गए हैं. दिल्ली की सड़कों को पेंटिंग, प्रतिमाओं, फव्वारों और पौधों से सजाया गया है. 9-10 सितंबर को होने वाली G-20 समिट नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बने अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर होगी.
नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को दुनियाभर के शक्तिशाली देशों के नेता जुटने वाले हैं. ये नेता भारत की मेजबानी में जी-20 समिट के मंच पर इकट्ठा हो रहे हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जापान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया समेत 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसमें शामिल होंगे. इसी जी-20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं. किन रास्तों पर जाना मना है, किन रास्तों को डायवर्ट किया गया है, एक स्थान से दूसरे स्थान किस तरह पहुंचा जाए इसके लेकर G20 Virtual Help Desk की सुविधा दी है.
दिल्ली पुलिस की G20 Virtual Help Desk के जरिए ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेस (TRANSPORTATION SERVICES) और ट्रैफिक अरेंजमेंट (Traffic arrangement) की जानकारी ली जा सकती है. आईजीआई एयरपोर्ट से प्रगति मैदान स्थित G20 कन्वेंशन सेंटर (भारत मंडपम) कैब, बस, मेट्रो, टैक्सी से कैसे पहुंचा जा सकता है इसकी जानकारी यहां पर दी गई है. साथ ही ट्रैफिक अरेंजमेंट को लेकर भी जानकारी वर्चुअल हेल्प डेस्क पर शेयर की गई. रेलवे स्टेशन, चिकित्सा आपातकालीन वाहन, आईजीआई हवाई अड्डा, डीटीसी बस/अंतरराज्यीय बस, मेट्रो सर्विस के लिए यहां पर सुझाव दिए गए हैं. साथ ही एचजीवी/एमजीवी/एलजीवी और टीएसआर/टैक्सी के लिए सलाह दी गई है और आम जनता के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग
वहीं, दिल्ली के तमाम इलाकों में दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग चल रही है. संवेदनशील इलाकों में खासतौर पर पेट्रोलिंग की जा रही है. डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी खुद बुलेट बाइक पर बैठकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. उनके साथ दिल्ली पुलिस के 45 जगुवार बाइक सवार जवानों पेट्रोलिंग कर रहे हैं. दिल्ली के जहांगीरपुरी, लाल किला, दिल्ली यूनिवर्सिटी का इलाका, आदर्श नगर, मॉडल टाउन समेत आउटर रिंग रोड के इलाकों में पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही जहां पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च है वहां पर खास नजर रखी जा रही है.
मेडिकल इमरजेंसी हेल्थ प्लान
दिल्ली में G-20 Summit को लेकर मेडिकल इमरजेंसी हेल्थ प्लान एक्टिवेट किया गया है. इसके लिए 4 अस्पतालों को खासतौर से तैयार किया गया है. इन अस्पतालों में आर्मी की टीम को भी तैनात किया गया है जो जैविक हमले में घायल लोगों का इलाज करेगी. अस्पताल में हेड ऑफ स्टेट के लिए अलग से कमरा तैयार किया गया.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.