Friendship Day पर कमलनाथ ने लिखा- मित्र शिवराज, पता नहीं आपकी कुर्सी कब तक बचेगी
The Quint
Kamalnath shivraj:कमलनाथ ने मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मित्रता दिवस की बधाई तो दी लेकिन साथ में राजनैतिक धर्म निभाते हुए यह भी कह दिया कि सरकार "सौदेबाजी" से बनी है ,kamalnath wishes shivraj singh chauhan friendship day on twitter
कांग्रेस PPC चीफ और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने 1 अगस्त को सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को मित्रता दिवस की बधाई तो दी लेकिन साथ में राजनैतिक धर्म निभाते हुए यह भी कह दिया कि उनकी सरकार "सौदेबाजी" से बनी है और "पता नहीं आप कब तक कुर्सी सुरक्षित रख पाते हैं".रविवार, 1 अगस्त को ट्विटर पर चार ट्वीट के माध्यम से कमलनाथ ने शिवराज को मित्रता दिवस की "बधाई" देते हुए कहा" मित्र शिवराज सिंह जी,आप को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. सौदेबाजी से बनी आप की सरकार को यूं तो 16 माह के करीब हो चुके हैं लेकिन इन 16 माह में प्रदेश की जनता को मैदान में एक दिन भी कहीं भी आपकी सरकार नजर नहीं आई"" जिस हिसाब से असंतुष्ट आपकी कुर्सी के पीछे लगे है, पता नहीं कब तक आपनी कुर्सी को सुरक्षित रख पाते हैं ?"ADVERTISEMENT"लेकिन उम्मीद करता हूं जब तक आप मुख्यमंत्री रहे, प्रदेश की जनता से किए अपने वादों व घोषणाओं को पूरा करने का कुछ तो प्रयास करे, कोरोना की दूसरी लहर में जनता ने अपनी सरकार के कुप्रबंधन का जो को खामियाज़ा भुगता है ,उस पर राहत के कुछ तो प्रयास करें."" आज फिर मध्यप्रदेश में माफिया राज लौट आया है, उसको लेकर अपने जुमलों पर अमल करें, आज जनता महंगाई से परेशान है, आज हर वर्ग परेशान है, उस दिशा में आप कुछ तो ठोस कदम उठाएं"शराब से मरने वालों की संख्या दबा रही मध्य प्रदेश सरकार - कमलनाथइससे पहले शनिवार,31 जुलाई को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने यह शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुऐ कहा था कि मध्य प्रदेश में अवैध शराब का नेटवर्क फैलता जा रहा है." मंदसौर ट्रेजेडी के बाद 5 लोगों की मौत इंदौर में हुई है जबकि खंडवा और खारगांव में भी शराब के सेवन से लोगों के मौत की खबर आई है... ना ही मुख्यमंत्री का ड्रीम सिटी सुरक्षित है और ना ही एक्साइज मिनिस्टर का अपना विधानसभा क्षेत्र. उज्जैन की घटना के बाद राज्य सरकार पूरे मामले को दबाने में लग गई जबकि वो जांच का दावा कर रही थी". पीसीसी चीफ कमलनाथADVERTISEMENTPublished: 01 Aug 2021, 11:02 PM IST...More Related News