Foxconn ने दिया Vedanta को झटका, बिना कारण बताए अचानक तोड़ी डील
AajTak
ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता ने कहा कि Foxcon वेदांता की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई से नाम को हटाने के लिए काम कर रहा है. बयान में कहा गया कि सेमीकंडक्टर विचार को वास्तविकता में लाने के लिए वेदांता के साथ एक साल से अधिक समय तक काम किया, लेकिन अब डील खत्म करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है.
दिग्गज भारतीय कारोबारी अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की कंपनी वेदांता लिमिटेड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने के मद्देनजर कंपनी द्वारा ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के साथ की गई डील टूट गई है. Vedanta के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर प्लांट (Semiconductor Plant) लगाने के लिए ये करार किया गया था, जिससे अब फॉक्सकॉन ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. बीते साल ही दोनों कंपनियों ने गुजरात में 19.5 अरब डॉलर (करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये ) के निवेश के साथ सेमीकंड्क्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट लगाने का ऐलान किया था.
बिना कारण बताए ही तोड़ दी डील Foxconn ने सोमवार को कहा कि वह वेदांता लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम से बाहर निकल रही है, जिसे भारत से सेमीकंडक्टर बनाने के लिए स्थापित किया गया था. इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता ने इस डील को बिना कोई कारण बताए ही तोड़ दिया है. कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि फॉक्सकॉन ने तय किया है कि वह वेदांता के साथ ज्वाइंट वेंचर पर किया गया समझौता आगे नहीं बढ़ेगा.
वेदांता के साथ डील कैंसिल होने से अनिल अग्रवाल के प्लान को लगा है. हालांकि, कंपनी ने इसे एक अच्छा अनुभव बताते हुए कहा कि फॉक्सकॉन भारत के सेमीकंडक्टर विकास की दिशा को लेकर आशान्वित है. हम सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल का मजबूती से समर्थन करते रहेंगे.
फॉक्सकॉन का नाम हटाने का फैसला ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता ने कहा कि फॉक्सकॉन अब वेदांता की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई से फॉक्सकॉन नाम को हटाने के लिए काम कर रहा है. सेमीकंडक्टर विचार को वास्तविकता में लाने के लिए वेदांता के साथ एक साल से अधिक समय तक काम किया था, लेकिन अब इस करार को समाप्त करने का पारस्परिक निर्णय लिया था.
इससे पहले शुक्रवार को अनिल अग्रवाल के वेदांता ग्रुप की ओऱ से कहा गया था कि वो ज्वाइंट वेंचर की हेल्डिंग कंपनी का टेकओवर करेगी जिसने फॉक्सकॉन के साथ सेमीकंडक्टर बनाने के लिए करार किया था. कंपनी ने कहा था कि वो डिस्प्ले ग्रास मैन्युफैक्चरिंग वेंचर का भी वॉलकैन इवेस्टमेंट से टेकओवर करेगी.
डील टूटने पर IT मंत्री का ट्वीट ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) ने सेमीकंडक्टर बनाने को लेकर वेदांता के साथ ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलने का ऐलान किया, तो इसके बाद इस मामले आईटी मंत्री की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया आई है. IT Minister राजीव चंद्रशेखर ने एक ट्वीट कर कहा है कि वेदांता के साथ अपने JV से हटने के फॉक्सकॉन के इस निर्णय का भारत के सेमीकंडक्टर फैब लक्ष्यों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.