Flights News: छात्रों के लिए अमेरिका जाने वाली फ्लाइट की संख्या बढ़ाएगा एयर इंडिया
ABP News
अमेरिका के शिक्षण संस्थानों में भारतीय छात्रों के एडमिशन को देखते हुए एयर इंडिया ने अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा दी है. अब प्रत्येक सप्ताह 21 फ्लाइट अमेरिका जाएंगी.
अमेरिका के लिए एयर इंडिया अपनी फ्लाइट्स की संख्या में इजाफा करेगा. दरअसल, अमेरिका में इस समय एडमिशन का दौर चल रहा है, जिसे देखते हुए एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है. कई स्टूडेंट्स की ओर से इस संबंध में सोशल मीडिया पर मांग की गई थी. एयर इंडिया ने कहा, 'कोरोना संक्रमण के हालिया मामले को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स की संख्या को सीमित कर दिया था. इसके बाद अमेरिका के कई शहरों में जाने वाली एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा. अब चूंकि अमेरिका ने छूट दे दी है तो फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जा रही है. नई दिल्ली से नेवार्क के बीच अतिरिक्त फ्लाइटएयर इंडिया ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि एयर इंडिया अगस्त के पहले सप्ताह से अमेरिका जाने वाले विमानों की संख्या को दोगुनी करने जा रही है. एयर इंडिया के मुताबिक नई दिल्ली से नेवार्क के बीच एयर इंडिया की अतिरिक्त फ्लाइटें 6, 13, 20 और 27 अगस्त को संचालित होगी. वर्तमान में जो फ्लाइट संचालित हो रही हैं, ये उसके अलावा है. एयर इंडिया के मुताबिक अभी एक सप्ताह में 10 विमान अमेरिका जा रहे हैं, जिनकी संख्या सात अगस्त से बढ़ाकर 21 कर दी जाएगी. एयर इंडिया अगस्त के पहले सप्ताह से अमेरिका जाने वाले अधिक से अधिक यात्री को समायोजित करने की कोशिश कर रही है. हालांकि 2020 में भारत-अमेरिकी बबल समझौते के तहत भारत से सप्ताह में 40 फ्लाइट अमेरिका जाती थी.More Related News