February 2022 Vrat Tyohar: फरवरी माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार, जानें कब है एकादशी, बसंत पंचमी
ABP News
February 2022 Vrat And Tyohar: नए साल के दूसरे माह फरवरी की शुरुआत हो चुकी है. फरवरी के पहले दिन आज मौनी अमावस्या थी. कल यानी 2 फरवरी से माघ माह के शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो रही हैं.
February 2022 Vrat And Tyohar: नए साल के दूसरे माह फरवरी की शुरुआत हो चुकी है. फरवरी के पहले दिन आज मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2022) थी. कल यानी 2 फरवरी से माघ माह (Magh Month 2022) के शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो रही हैं. वहीं, कल से ही मां दुर्गा के गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri 2022) भी शुरू हो रहे हैं. नए माह की शुरुआत होते ही हर कोई नए माह में व्रत और त्योहार की लिस्ट जानना चाहता है. बता दें कि इस माह कई बड़े त्योहार और व्रत पड़ने वाले हैं.
फरवरी माह में ही गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2022), बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022), सरस्वती पूजा (Saraswati Puja 2022), रथ सप्तमी (Rath Saptami), भीष्म अष्टमी, गुप्त नवरात्रि, एकादशी, आदि व्रत पड़ेंगें. फरवरी माह के मध्य में ही हिंदू कैलेंडर का आखिरी माह फाल्गुन शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं फरवरी माह में व्रत और त्योहार कब और किस दिन पड़ेंगे.