FD कराने का है आपका प्लान, तो जानें कहां निवेश करना रहेगा ज्यादा फायदेमंद
ABP News
एफडी में निवेश के सुरक्षित होने के साथ ही अच्छा रिटर्न भी मिलता है. हालांकि विभिन्न बैंकों की एफडी पर इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होती है. ऐसे में आपको बैंको की ब्याज दरों के बारे में जानकारी होना जरूरी है.
बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश करना लोगों की पसंद रहा है. इसमें निवेश की सेफ्टी के साथ ही अच्छा रिटर्न भी मिलता है. हालांकि विभिन्न बैंकों की एफडी पर इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होती है और यह वर्ष के हिसाब से तय होती है. ऐसे में आपको बैंको की ब्याज दरों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. हाल ही में एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. केंद्र सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की इंटरेस्ट रेट में कोई कटौती नहीं की है और पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में पहले जितना ब्याज मिलता रहेगा. आइए आपको बताते हैं एफडी पर कहां कितना ब्याज दिया जा रहा है.More Related News