FBI ने 9/11 हमलों पर जारी किए नए दस्तावेज, सऊदी अरब पर उठे ये सवाल
ABP News
9/11 Attacks: राष्ट्रपति जो बाइडेन के जरिए इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आदेश देने के बाद 9/11 हमले की 20वीं बरसी पर शनिवार को ये दस्तावेज जारी किए गए ,जिन्हें वर्षों तक गोपनीय रखा गया.
9/11 Attacks: अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलों के लिए विमान अपहरण करने वाले सऊदी अरब के दो लोगों को मिले साजोसामान संबंधी सहयोग से जुड़ा एक गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक किया है. दस्तावेज में बताया गया है कि अपहरणकर्ता अमेरिका में सऊदी अरब के अपने साथियों से संपर्क में थे, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है कि इस साजिश में सऊदी अरब के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे. राष्ट्रपति जो बाइडेन के जरिए इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आदेश देने के बाद 9/11 हमले की 20वीं बरसी पर शनिवार को ये दस्तावेज जारी किए गए ,जिन्हें वर्षों तक गोपनीय रखा गया. अमेरिका में जारी 16 पन्नों का दस्तावेज एफबीआई के जरिए वर्ष 2015 में उस व्यक्ति के साक्षात्कार का सारांश है जो अमेरिका में सऊदी नागरिकों के संपर्क में था, जिन्होंने हमले से पहले विमान अपहरणकर्ताओं को देश में प्रवेश करने में मदद की थी.More Related News