Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा ने 'भारत बंद' की बदली तारीख, अब 27 सितंबर होगा प्रदर्शन
Zee News
किसानों का 'भारत बंद' (Bharat Bandh) अब 25 सितंबर को नहीं होगा. मुजफ्फरनगर की महापंचायत (Mahapanchayat) में कहा गया कि अब भारत बंद 27 सितंबर को होगा. पंचायत में कहा गया कि इस दौरान देश में सब कुछ बंद रहेगा.
लखनऊ/मुजफ्फरनगर: केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ पिछले 9 महीने से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत में बड़ा ऐलान किया. 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने 'भारत बंद' का आह्वान किया है. पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने 25 सितंबर को भारत बंद की घोषणा की थी लेकिन मुजफ्फरनगर की महापंचायत में कहा गया कि अब भारत बंद 27 सितंबर को होगा. किसान मोर्चा ने कहा, 27 सितंबर को ‘भारत बंद’ के दौरान देश में सब कुछ बंद रहेगा. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि तीन कृषि कानून (New Farm Laws) जब तक वापस नहीं लिए जाते तब तक वह अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'जब तक हम जीत नहीं जाते तब तक कोई ताकत हमें वहां से हटा नहीं सकती.' तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले 9 महीने से दिल्ली बॉर्डर पर किसान डेरा डाले हुए हैं.More Related News