Farmers Protest: पंजाब के CM का फैसला, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों से मिलकर नियुक्ति पत्र सौंपेंगे मंत्री
ABP News
Bharat Bandh: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के 'भारत बंद' के आह्वान के मद्देनजर नवगठित मंत्रिपरिषद की आपात बैठक बुलाई गई.
Farmers Protest: केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान यूनियन के भारत बंद के कारण देश के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित रहा. विशेष रूप से हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ट्रेनों के रद्द होने और राजमार्ग व प्रमुख सड़कों के बंद होने से हजारों यात्री फंसे रहे.
इस बीच आज पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई. इस बैठक में सीएम ने मंत्रियों को आदेश दिया कि वह किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों से मिलकर सरकारी नियुक्ति का पत्र सौंपें. सीएम ने ट्वीट कर कहा, ''संयुक्त किसान मोर्चा के 'भारत बंद' के आह्वान के मद्देनजर नवगठित मंत्रिपरिषद की आपात बैठक बुलाई गई. इस बैठक में किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया.''