Fantastic Beasts The Secrets of Dumbledore Review: खास नहीं है डंबलडोर के अतीत की कहानी, Jude Law का काम करेगा इम्प्रेस
AajTak
अगर आपको याद हो तो फिल्म के दूसरे पार्ट में ग्रिंडलवॉल्ड की कहानी को दिखाया गया था. फिल्म के अंत में देखने को मिला था कि डंबलडोर और ग्रिंडलवॉल्ड के बीच कुछ तो ऐसा राज था, जो काफी गहरा है. अब इस नई फिल्म की शुरुआत डंबलडोरे और ग्रिंडलवॉल्ड के सीक्रेट को खोला गया है.
हैरी पॉटर सीरीज को लिखने वाली जे के रोलिंग्स ने हमें हैरी पॉटर के दुनिया में आने से पहले की जादू की दुनिया दिखाने का वादा किया था. रोलिंग ने फैंटास्टिक बीस्ट सीरीज को पॉटर फैंस को परोसा और अब इस सीरीज का तीसरा पार्ट रिलीज हो गया है. इस फिल्म का नाम फैंटास्टिक बीस्ट द सीक्रेट्स ऑफ डंबलडोर (Fantastic Beasts The Secrets of Dumbledore) है.
क्या है फिल्म की कहानी?
अगर आपको याद हो तो फिल्म के दूसरे पार्ट में ग्रिंडलवॉल्ड की कहानी को दिखाया गया था. फिल्म के अंत में देखने को मिला था कि डंबलडोर और ग्रिंडलवॉल्ड के बीच कुछ तो ऐसा राज था, जो काफी गहरा है. अब इस नई फिल्म की शुरुआत डंबलडोरे (Jude Law) और ग्रिंडलवॉल्ड (Mads Mikkelsen) के सीक्रेट को खोला गया है. फिल्म में दोनों को आमने-सामने बैठकर बात करते देखा जा सकता है. यहां डंबलडोर, ग्रिंडलवॉल्ड से कहते हैं, 'मैं तुमसे प्यार करता था.' इसी के साथ डंबलडोर की गे होने की बात को ऑफिशियल कन्फर्मेशन मिल गया.
फिल्म में डंबलडोर और ग्रिंडलवॉल्ड के अलावा न्यूट स्कामैंडर (Eddie Redmayne) क्रीडेंस बेयरबोन (Ezra Miller) और ढेरों दूसरे एक्टर्स हैं. इसमें Qilin नाम के प्राणी को दिखाया गया है, जो देखने में एक छोटे ड्रैगन और हिरण का मिक्स लगता है. Qilin दिल के साफ होते हैं और भविष्य देख सकते हैं. ऐसे ही एक Qilin को ग्रिंडलवॉल्ड चुरा लेता है और फिर शुरू होती है फिल्म में भागदौड़ और उथल-पुथल.
अच्छी एक्टिंग के बावजूद ठंडी है फिल्म
डायरेक्टर डेविड येट्स ने इस फिल्म को बहुत कमाल का नहीं बनाया है. लेकिन यह पिछली फिल्म Fantastic Beasts: The Crimes of Grindelwald से काफी बेहतर है. हालांकि अभी भी पहले फैंटास्टिक बीस्ट फिल्म टॉप पर है. एक्टिंग की बात करें तो एक्टर जूड लॉ ने डंबलडोर के रोल में बढ़िया काम किया है. मैड्स मिकेल्सन भी गेलर्ट ग्रिंडलवॉल्ड के रोल में अच्छे लगे हैं. लेकिन जॉनी डेप की कमी फिर भी खलती है. न्यूट के रोल में ऐडी एडमेयन का काम भी अच्छा है. इनके अलावा एक्टर्स Dan Fogler, Callum Turner, Ezra Miller, Alison Sudol, Jessica Williams और Richard Coyle ने भी अपने किरदार अच्छे से निभाए हैं.