Fake Passport Case में CBI की छापेमारी, जांच में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
Zee News
Fake Passport case: मदुरई में पासपोर्ट केन्द्र में काम करने वाला अधिकारी अवैध तरीके से श्रीलंका के नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) बना रहा था. मामले में CBI ने छापेमारी की है.
नई दिल्ली: CBI ने अवैध तरीके से श्रीलंका के नागरिक का भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) बनाने मामले में पासपोर्ट अधिकारी वीरापुत्थीरम और रमेश नाम के ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई ने ये छापेमारी मदुरई और तिरूनेवल्ली में की है. आरोप है कि जून 2019 से सिंतबर 2019 में तिरूनेवल्ली में पासपोर्ट सेवा केन्द्र (Passport Seva Kendra) में ग्राटिंग अफसर के तौर पर काम करने के दौरान वीरापुत्थीरम ने रमेश के साथ मिल कर श्रीलंका के नागरिक का भारतीय पासपोर्ट बना दिया. ये पासपोर्ट 45 हजार की रिश्वत लेकर बनाया गया था. पासपोर्ट बनने के बाद रमेश ने बकायदा ये पैसे तीन किश्तों में वीरापुत्थीराम के इंडियन बैंक के खाते 6089069035 में 29 जून 2019, 6 अगस्त 2019 और 7 सितंबर 2019 को जमा करवाये.More Related News