Facebook का नाम बदला, मार्क जुकरबर्ग बोले- अब Meta के नाम से जानी जाएगी कंपनी
Zee News
मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के वर्चुअल-रियलिटी विजन (मेटावर्स) को पाने के लिए हम खुद की री-ब्रांडिंग कर रहे हैं.
नई दिल्लीः सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपना नाम बदल दिया है. अब फेसबुक को 'मेटा' के नाम से जाना जाएगा. फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को ऑकलैंड में आयोजित सालाना कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया. कई दिनों से फेसबुक के नाम को बदलने की चर्चा चल रही थी. अब उसी प्रक्रिया को पूरा किया गया है.
मेटावर्स तकनीक के लिए किया रिब्रांड सालाना कॉन्फ्रेंस में जुकरबर्ग ने कहा कि 'भविष्य के वर्चुअल-रियलिटी विजन (मेटावर्स) को पाने के लिए हम खुद की री-ब्रांडिंग कर रहे हैं. अब हमारे लिए फेसबुक फर्स्ट की जगह मेटावर्स फर्स्ट होगा. फेसबुक ने अपने आप को नई तकनीक मेटावर्स (Metaverse) के लिए रिब्रांड किया है.
More Related News